उन्नाव: कोरोना से जंग में बैंकों ने विशेष योगदान दिया है. विकास भवन में अग्रणी जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार आनंद ने बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक एवं इलाहाबाद बैंक के सौजन्य से डीएम को 6 सैनिटाइजिंग मशीन एवं 2000 मास्क उपलब्ध कराए.
उन्नाव: बैंकों का खास योगदान, डीएम को दिए 2,000 मास्क और सैनिटाइजिंग मशीन - dm ravindra kumar
उन्नाव जिले में बैंकों ने कोरोना की रोकथाम के लिए डीएम रवींद्र कुमार को 6 सैनिटाइजिंग मशीन व 2,000 मास्क उपलब्ध कराए. वहीं डीएम ने बैंकों के इस योगदान की काफी सराहना की.
डीएम को दिए 2000 मास्क
लॉकडाउन के दौरान तमाम समाजसेवी व सरकारी कर्मी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्नाव की कई बैंकों ने मिलकर जिला प्रशासन को 6 सैनिटाइजिंग मशीन व 2,000 मास्क उपलब्ध कराए.
योगदान की अपील की
डीएम रवींद्र कुमार ने बैंकों के इस योगदान की सराहना की. साथ ही समाज के अन्य वर्गों से भी कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग करने की अपील की. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया एरिया मैनेजर सुनील वर्मा समेत बैंक ऑफ इंडिया उन्नाव मुख्य शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेंद्र कुमार अहिरवार आदि उपस्थित रहे.