उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते जेल में बंदियों से मुलाकात पर रोक - masks being made in jail

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर भारत सहित 166 देशों में दिखाई दे रहा है. भारत में कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सीतापुर और उन्नाव जिला जेल में कोरोना वायरस के मद्देनजर कैदियों से मुलाकात पर जेल प्रशासन ने रोक लगा दी है.

etv bharat
बंदियों से मुलाकात पर रोक.

By

Published : Mar 22, 2020, 1:40 PM IST

उन्नाव: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. उन्नाव में कैदियों और बंदियों को संक्रमण से बचाने के लिए कैदियों की मुलाकात उन्नाव जिला जेल प्रशासन के द्वारा अग्रिम आदेशों तक बन्द करवा दी गई है. जेल परिसर और बैरक को हर दिन सैनेटाइज करने के साथ ही कर्मियों को भी सैनेटाइज के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

कोरोना वायरस के चलते जेल में बंदियों से मुलाकात पर रोक

जेल अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए बंदियों और कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात को अग्रिम आदेश तक निलंबित किया गया है. इसके साथ ही जेल में प्रवेश के पहले जेल गेट पर कर्मियों को सेनेटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

सीतापुर जेल में कैदियों से मुलाकात पर 25 मार्च तक लगाई गई रोक

सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन लगातार सावधानी और सतर्कता बरत रहा है. जेल में बंदियों और कैदियों से मुलाकात पर 25 मार्च तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. जेल में ही करीब दो सौ से ढ़ाई सौ मास्क रोजना तैयार किये जा रहे हैं और जेल के भीतर ही आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. जिला कारागार में कुल 16 सौ कैदी और बंदी बंद हैं. इनसे मुलाकात के लिए रोजाना औसतन चार सौ लोग आते थे.

कोरोना वायरस के चलते जेल में बंदियों से मुलाकात पर रोक

जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने बताया कि पूरे जेल में बाहर से लेकर अंदर तक जगह-जगह पर हैंडवॉश के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कैदियों के लिए मास्क की व्यवस्था की गई है. जेल अस्पताल में ही आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है, जिससे किसी भी कैदी में किसी भी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर उसे तत्काल जांच और इलाज के दायरे में लाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details