उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: महिला जिला अस्पताल से सीएमएस का बैग ले उड़े चोर, घटना सीसीटीवी में कैद - उन्नाव के महिला जिला अस्पताल में चोरी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित महिला जिला अस्पताल से चोर सीएमएस का बैग चोरी कर ले उड़ा. इस दौरान चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

महिला जिला अस्पताल की सीएमएस.

By

Published : Oct 31, 2019, 10:42 AM IST

उन्नाव: जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. सीएमएस का बैग चोरी होने की घटना से चिकित्सालय में अफरा-तफरी मच गई. वहीं जब ओटी रूम के बाहर लगे सीसीटीवी को चेक किया गया तो युवक द्वारा बैग चोरी करने की घटना कैमरे में कैद दिखी. सीएमएस ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

महिला जिला अस्पताल में सीएमएस का बैग चोरी.

बीते दिन बुधवार की शाम करीब 3 बजे जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. अंजू द्विवेदी के पास एक युवक मदद के लिए पहुंचा. युवक खुद को गूंगा बताकर एक कागज के टुकड़े पर लिखकर सीएमएस से पढ़ाई के लिए दो हजार रुपये की मांग कर रहा था. सीएमएस ने ऑपरेशन करने के बाद युवक की मदद करने का आश्वासन दिया और अपना बैग डॉक्टर रूम में रखकर चली गईं. मौके का फायदा उठाकर युवक सीएमएस का बैग चोरी कर फरार हो गया.

अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी
सीएमएस का बैग चोरी होने की सूचना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. ऑपरेशन कक्ष के बाहर लगे सीसीटीवी को चेक किया गया तो युवक सीएमएस का बैग चोरी कर भागते हुए दिखा. सीएमएस ने सदर कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

सीएमएस डॉ. अंजू द्विवेदी ने बताया कि बैग में दो हजार रुपये नगद, एक स्मार्टफोन, एटीएम कार्ड के अलावा जरूरी कागजात रखे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details