उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: मौत के साये में शिक्षा लेने को मजबूर छात्र, नहीं हो रही सुनवाई - unnao

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में चौरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र मौत से साये में शिक्षा लेने को मजबूर हैं. यहां स्कूल में बने खेल के मैदान में बड़ी-बड़ी पतावरें खड़ी हैं. इतना ही नहीं इसी के बीच से हाइटेंशन तार भी गुजरा है, जो बच्चों के लिए कभी भी खतरा बन सकता है.

बदहाल पड़ी शिक्षा व्यवस्था.

By

Published : Oct 19, 2019, 3:17 PM IST

उन्नाव:जिले के सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के चौरा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र जिंदगी को दांव पर लगाकर शिक्षा लेने को मजबूर हैं. दरअसल स्कूल परिसर के अंदर खेलने के मैदान में बड़ी-बड़ी पतावर खड़ी है, जिसमें जहरीले सांपों का बसेरा है. वहीं इस पतावर के ऊपर से बिजली के हाईटेंशन लाइन के तार भी निकले हुए हैं, जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि विद्यालय के अध्यापक उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कह रहे हैं.

बदहाल पड़ी शिक्षा व्यवस्था.

सूबे की योगी सरकार भले ही प्रदेश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का दावा कर रही हो, लेकिन उन्नाव में शिक्षा व्यवस्था इस कदर बदहाल है कि छात्र मौत के साए में शिक्षा लेने को मजबूर हैं. बदहाल शिक्षा व्यवस्था की ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली उन्नाव के सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के चौरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में, जहां स्कूल परिसर के अंदर खड़ी पतावर में जहरीले सांपों का डेरा है, जिसकी वजह से बच्चे बाहर निकलने में भी डरते हैं.

इसे भी पढ़ें-चंदौलीः जलजमाव के कारण 50 परिषदीय स्कूल बंद करने के निर्देश

छात्रों की जिंदगी को सिर्फ जहरीले सांपों से ही नहीं बल्कि विद्यालय परिसर के ऊपर से निकल रहे बिजली के तारों से भी खतरा है. इसको लेकर यहां के शिक्षक भी लगातार अधिकारियों से गुहार लगाने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला भी कोई नहीं है. वहीं अधिकारी बिजली के तारों को जल्द हटाने के लिए बिजली विभाग से संपर्क साधने की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details