उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः गोशाला के नाम पर हो रही केवल खानापूर्ति, जानवरों को चारा तक मुनासिब नहीं - gaushala in unnao

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गोशाला के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में गोवंश और आवारा जानवरों पर लगाम लगाने के लिए ढेरों योजनाएं और बजट पास कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर अगर देखा जाए तो अधिकारी गोशाला में एक बार चक्कर लगाना भी नहीं चाहते.

गोशाला के नाम पर हो रही केवल खानापूर्ति.

By

Published : Aug 22, 2019, 3:01 PM IST

उन्नावः जिले के विकासखंड गंज मुरादाबाद के गांव सुल्तानपुर में गोशाला का हाल बदहाल है. गोशाला के अंदर जानवरों की देख-रेख के लिए कोई नहीं है. भूखे के मारे जानवर तड़प रहे हैं. किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. खुले आसमान के नीचे प्राकृतिक आपदाओं को झेलने के लिए मजबूर हैं.

गोशाला के नाम पर हो रही केवल खानापूर्ति.

ग्रामीणों ने बताया कि यह गोशाला कागज पर गोशाला न होकर गांव की बाजार है, जिसमें लोगों की दुकानें भी उठी हुई हैं. आनन-फानन में इसको गोशाला का रूप दे दिया गया है. जानवर यहां भूखे मर रहे हैं. चारा भी ठीक से उपलब्ध नहीं है. गोशाला के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

क्षेत्र के एसडीएम से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. सबकी ड्यूटी निर्धारित की गई है. वो इस मामले को देखेंगे गोशाला में सबकुछ उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details