उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव पीड़िता के परिजनों से मिले चंद्रशेखर आजाद, प्रशासन से करेंगे ये मांग - उन्नाव पीड़िता से मिले चंद्रशेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार को उन्नाव पहुंचे. यहां उन्होंने उन्नाव पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से पीड़िता को दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की मांग करेंगे.

उन्नाव की पीड़िता से मिलने गए चंद्रशेखर आजाद.
उन्नाव की पीड़िता से मिलने गए चंद्रशेखर आजाद.

By

Published : Feb 22, 2021, 8:21 PM IST

उन्नाव: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद सोमवार को उन्नाव पीड़िता से मिलने के लिए उन्नाव पहुंचे. चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. करीब 15 मिनट की इस मुलाकात में उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पूरे घटना में प्रशासन और पुलिस के रोल के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.

उन्नाव की पीड़िता से मिलने गए चंद्रशेखर आजाद.

पीड़ित परिवार से की मुलाकात
इस मुलाकात की उन्नाव पुलिस प्रशासन और एलआईयू को भनक तक नहीं लगी. इसके बाद चंद्रशेखर वहां से निकलकर कानपुर जाने के दौरान भल्ला फॉर्म चौराहे पर रुके. सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे भीम आर्मी चीफ ने भल्ला फॉर्म चौराहे पर कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली. चंद्रशेखर ने इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले दिन से मांग कर रहे है कि पीड़िता को एम्स रेफर किया जाए, ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो सके. अभी तक सरकार ने इस बात का संज्ञान नहीं लिया है.

उन्नाव पहुंचे चंद्रशेखर आजाद.

'उत्तर प्रदेश में अपराधियों को मिली है छूट'
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है. वह तमाम तरह के अपराध करेंगे. सरकार उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी. जब अपराधियों पर नियंत्रण नहीं होगा तो अपराध भी कम नहीं होंगे. मुख्यमंत्री को न बहन बेटियों की चीखें सुनाई दे रही हैं और न पीड़ित परिवार का दर्द दिखाई दे रहा है.

पुलिस के खुलासे पर खड़े किए सवाल
पुलिस प्रशासन पर उन्होंने कहा कि हाथरस मामले में कई खुलासे हुए हैं. पुलिस की कार्यशैली भी देखी है. सरकार के इशारे पर पुलिस ने काम किया है. वर्तमान में पुलिस जिस तरह काम कर रही है, वह भी हम देख रहे हैं. इस पूरी घटना की न्यायिक और सीबीआई जांच हो, तब सच सामने आ जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार पर और उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर बिल्कुल भरोसा नहीं है.

बता दें कि सोमवार दोपहर चंद्रशेखर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट के बाहर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पीड़िता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों से मांग की जाएगी. पीड़िता को दिल्ली के एम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की मांग होगी.

किसानों के साथ है आजाद समाज पार्टी
किसान आंदोलन पर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि वह शुरू से ही किसान आंदोलन के समर्थन में हैं. सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए. किसान हमारे अन्नदाता हैं, किसान लगातार धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को दरकिनार कर अपनी जिद पर अड़ी है. हमारी पार्टी हमेशा से ही किसानों के साथ है. हम किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details