उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभी तक सिर्फ 22% लाभार्थियों के ही बन सके आयुष्मान कार्ड - आयुष्मान भारत योजना

यूपी के उन्नाव में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत अभी तक 22 फीसद लोगों के ही गोल्डन कार्ड पाए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग दोबारा अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाएगा.

आयुष्मान योजना.
आयुष्मान योजना.

By

Published : Sep 15, 2021, 6:59 PM IST

उन्नावःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है. जिले में अभी तक 22 फीसद लोगों के ही आयुष्मान कार्ड अभी तक बन पाए हैं. ऐसे में जिले में आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाले इलाज का फायदा बहुत ही कम लोगों को मिल रहा है. जिले में कैंप तो लगाए जा रहे हैं लेकिन योजना के लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से 254468 परिवार के 1272340 एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 49903 परिवारों में से 249515 लाभार्थियों को निशुल्क 500000 तक का इलाज मुहैया कराने की सरकार की योजना थी. लेकिन अब तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 228471 व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 22876 आयुष्मान कार्ड बन सके हैं. ऐसे में मोदी व योगी सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ यहां के लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिन लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिया जाता है, वह जिले में संचालित स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित किए गए सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवा रहा है. लेकिन जो लाभार्थी हैं वह कार्ड बनवाने में फिसड्डी नजर आ रहे हैं. इसे देखते हुए इस बार 16 सितंबर से 30 सितंबर तक 'आपके द्वार आयुष्मान 2.0' नाम से अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. हालांकि इस बार देखने वाली बात यह होगी कि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ कितने लाभार्थियों को और मिल पाएगा.

इसे भी पढ़ें-टिकट दावेदारों से शुल्क वसूलने पर सपा और भाजपा ने की कांग्रेस की खिंचाई

मीडिया से बात करते हुए जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस बार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आपके द्वारा आयुष्मान 2.0 अभियान चलाकर जो लाभार्थी हैं उनका निशुल्क कार्ड बनाया जाएगा. इस अभियान के तहत जो कार्ड बनाने वाले कर्मचारी होंगे वह प्रत्येक गांव जाएंगे और कैंप लगाएंगे. कैंप में जो भी लाभार्थी होंगे उनके कार्ड बनाकर उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिलाएंगे. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 22% लाभार्थियों के कार्ड बन पाए हैं. हालांकि प्रयास कर रहे हैं कि यह संख्या जल्द ही शत-प्रतिशत पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details