उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्यौहार और चुनाव को देखकर टूटी आबकारी प्रशासन की नींद, तोड़ी कई भट्ठियां - axies department

उन्नाव में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़ा और लगभग 1500 किलो लहन को नष्ट किया. आगामी चुनाव को दखते हुए पुलिस प्रशासन बेहद सर्तक है. ऐसे में आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर भट्टियों को बंद कराने को काम कर रहा है.

नष्ट किया लहन

By

Published : Mar 17, 2019, 5:32 AM IST

Updated : Mar 17, 2019, 6:24 AM IST

उन्नाव : त्यौहार व चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उन्नाव जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने पुरवा थानाक्षेत्र में देशी शराब बनाने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुरवा क्षेत्र में स्थित शराब बनाने की भट्ठियां तोड़ी गई. वहीं कई कुंटल लहन भी नष्ट किया गया है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई तोड़ी कई भट्ठियां

त्यौहार आते ही शराब की वजह से कोई अनहोनी न हो जाए इसे ध्यान में रखते हुए उन्नाव आबकारी प्रशासन ने कई टीमें गठित कर कई स्थानों पर देशी शराब बनाने वालों पर छापेमारी की. वहीं पुरवा थाना क्षेत्र में स्थित देशी शराब बनाने की 8 भट्ठियोंको आबकारी विभाग की टीम ने तोड़ा और करीब 1500 किलो लहन भी नष्ट कराया.

देशी शराब सस्ती होने के कारण चुनाव व त्योहारों में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. जिसको लेकर उन्नाव के कई गांवों में देशी शराब बनाने का कारोबार अपने चरम पर पहुंच जाता है. वहीं मीडिया से बात करते हुए जिला आबकारी अधिकारी के के शुक्ला ने बताया कि आज पुरवा क्षेत्र में 8 भट्ठियां को हमारी टीम ने तोड़ा है, वहीं करीब 1500 किलो लहन नष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुरवा एसडीएम व पुलिस विभाग के अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार की गई है. आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी जो शराब बनाते हुए पाया गया. उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 17, 2019, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details