उन्नाव : यूपी में मनचलों के हौसले बुलंद हैं. ऐसे लोगों को न तो समाज की परवाह है और न ही पुलिस का डर. बुधवार को बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाली लड़की को दो मनचलों ने पकड़ लिया. आरोपियों ने तमंचे के बल पर नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश की. हालांकि लड़की के विरोध के कारण उसकी मां मौके पर आ गई. इसके बाद दोनों युवक असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले.
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, बुधवार को जोगी कोट गांव में रहने वाली एक दलित नाबालिग ने अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग के लिए पड़ोस में रहने वाले रघुवीर के घर में रखा था. जब वह अपना फोन लेने रघुवीर के घर गई तभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रघुवीर और उसके दोस्त शब्बीर ने उसके साथ छेड़खानी की और तमंचे के बल पर काबू में कर लिया. जब आरोपी उसके कपड़े उतारने लगे तो वह रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर लड़की की मां मौके पर पहुंच गई. पीड़िता की मां देखकर वह दोनों आरोपी असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले. इसके बाद पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस को सूचना दी. बेहटा मुजावर थाना के इंचार्ज रमेशचंद्र साहनी ने बताया कि लड़की की मां की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़, पाक्सो और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
उन्नाव में दलित लड़की से रेप की कोशिश, एक आरोपी हिरासत में - नाबालिग लड़की से रेप
महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक दलित लड़की से रेप की कोशिश की. लड़की के चीखने-चिल्लाने पर जब उनकी मां बचाने आई तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.
Etv Bharat