उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव:दलित युवती से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - उन्नाव न्यूज

जिले में घर के बाहर सो रही किशोरी से गांव के ही युवक ने जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किशोरी ने शोर मचाकर किसी तरीके से अपनी जान बचाई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते सीओ सिटी उन्नावजानकारी देते सीओ सिटी उन्नाव

By

Published : Jun 12, 2019, 4:00 AM IST

उन्नाव: जिले केएक गांव में अलीगढ़ जैसी घटना होते बच गई. एक युवक दलित किशोरी को घर के बाहर से खेत में खींच ले गया. किशोरी के शोर-मचाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. युवक की हरकत से किशोरी के साथ ही घर वाले की दहशत में है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .वहीं युवक पर कई गंभीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटना की जानकारी देते सीओ सिटी उन्नाव
  • सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला है.
  • घटना से गांव में हर तरफ हड़कंप मच गया है.
  • किशोरी के पिता ने सफीपुर कोतवाली में दुष्कर्म के प्रयास की तहरीर दी है
  • मंगलवार दोपहर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एक परिवार की 13 वर्षीय किशोरी जो कि 9 जून की रात घर के बाहर सो रही थी. तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक किशोरी को रात के अंधेरे में खेतों की तरफ उठा ले गया .जहां उससे जोर जबरदस्ती करने लगा .आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उमेश चंद्र त्यागी, सीओ सिटी. उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details