उन्नाव: जिले में महिलाओं के साथ रेप और रेप के प्रयास की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक गांव में रात के अंधेरे में रिश्तेदार ने मूकबधिर महिला को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.
- मूकबधिर महिला चार साल से पति से अलग अपने मायके में रह रही है.
- सोमवार की सुबह उसका रिश्तेदार घर आया था.
- रात में युवक नशे की हालत में महिला के घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया.
- महिला के चीखने पर उसके बड़े भाई ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी.
- पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.