उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल जा रही 2 छात्राओं को युवक ने की अगवा करने की कोशिश - कार सवार युवक ने किया अपहरण की कोशिश

उन्नाव में एक कार सवार युवक ने 2 छात्राओं को अगवा करने की कोशिश की. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
उन्नाव

By

Published : Nov 12, 2022, 4:40 PM IST

उन्नाव:जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह स्कूल जा रही 2 छात्राओं को कार सवार ने अगवा करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया. इस घटना के बाद दोनों छात्राओं में व उनके परिजनों में भय का माहौल व्याप्त है.

घटना की जानकारी देतेत सीओ पंकज सिंह
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित भिखारीपुर रूल्ल गांव के पास स्कूल जा रही 2 छात्राओं को कार सवार युवक जबरन अगवा करने की कोशिश कर रहा था. तभी दोनों छात्राओं ने शोर मचा दिया. तभी मौके पर मौजूद आस-पास के लोगों ने दोनों छात्राओं को उसके चंगुल से छुड़वाया और आरोपी युवक कार समेत पकड़ कर कोतवाली ले आई.

वहीं, लड़की के भाई ने बताया कि आज सुबह उसकी बहन स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में एक कार आकर रुकी. उसकी बहन के साथ एक और लड़की भी थी. कार सवार युवक ने दोनों लड़कियों को कार में खींचने की कोशिश करते हुए आपत्तिजनक हरकत की. जिस पर मौके से गुजर रही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली में बंद किया है.

बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़कियों के साथ एक कार सवार युवक ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की है. जिस पर युवक को कार समेत पकड़कर थाने ले आया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: किशोरी के अपहरण और रेप का आरोपी युवक गिरफ्तार, दिया था शादी का झांसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details