उन्नाव:जिले में डीएम के आदेश के बाद लगातार अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. आज फिर डीएम के आदेश पर गैंगस्टर के आरोपी संतोष बाथम के खिलाफ 55 लाख 11 हजार 680 रुपये की कुर्की की कार्रवाई की गई. डीएम के आदेश पर आज सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने मुनादी करवा कर कुर्की की कार्रवाई की. इसके साथ ही आरोपी संतोष बाथम की संपत्ति के सामने पुलिस ने कुर्की/जब्तिकरण के बोर्ड भी लगाए. इस दौरान तहसील अमले के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद थी.
कोतवाली गंगाघाट के रहने वाले गैंगस्टर एक्ट के आरोपी संतोष बाथम के खिलाफ पुलिस ने आज 14(1) की कार्रवाई करते हुए कुर्की की कार्रवाई की है. संतोष बाथम की अवैध संपत्ति की कीमत करीब 55 लाख 11 हजार 680 रुपये बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह और सीओ सिटी आशुतोष कुमार के साथ पूरा तहसील भी मौजूद रहा.
इसे भी पढ़े-भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हत्याकांड में आरोपियों की होगी कुर्की