उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) हरदोई उन्नाव रोड पर स्कूल जाते समय बाइक सवार शिक्षक को रास्ते में अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ क्षेत्र के गांव डढ़िया सुनौरा निवासी शैलेंद्र यादव गंजमुरादाबाद ब्लॉक क्षेत्र स्थित हरईपुर परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे. गुरुवार सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी बांगरमऊ क्षेत्र के गांव नसिरापूर के निकट आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर उनकी बाइक में किसी अज्ञात तेज गति की कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें बांगरमऊ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.