उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जिला उद्योग के सहायक आयुक्त ने फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण, मजदूरों की जानी हकीकत - जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान यह पाया गया कि कई श्रमिक काम करने के बाद फैक्ट्री में ही आवास बनाकर रहते हैं.

फैक्ट्रियों का किया गया निरीक्षण
फैक्ट्रियों का किया गया निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2020, 8:38 AM IST

Updated : May 29, 2020, 4:01 PM IST

उन्नाव: जनपद में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण जिला उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के सहायक आयुक्त एपी सिंह के नेतृत्व में किया गया. उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के सहायक मैनेजर रियाजुद्दीन और चन्द्र किशोर वर्मा ने संयुक्त रूप से गोदरेज एग्रोवेट, रहमान इंडस्ट्रीज लिमिटेड शू डिवीजन, शिवा लेमिनेटर्स साइट-1 औद्योगिक क्षेत्र-1, स्वस्तिक मैनयोर (गजौली), रिमझिम स्टेनलेस स्टील मगरवारा इंडस्ट्री का निरीक्षण किया.

इंडस्ट्री का किया गया निरीक्षण

जनपद में निरीक्षण के दौरान फैक्ट्रियों के गेट पर ही सिक्योरिटी गार्ड बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सैनिटाइज करा रहे थे. स्वास्तिक मैनयोर में केवल सात श्रमिक ही काम कर रहे थे, जिनका आवास फैक्ट्री के अंदर ही था. इसी प्रकार शिवा लेमिनेटर्स में भी कुल आठ श्रमिक अंदर रह कर ही कार्य कर रहे थे. गोदरेज एग्रोवेट तथा रिमझिम स्टेनलेस स्टील में तापमान मापने के लिए गेट पर ही डॉक्टर ने तापमान भी चेक किया. रिमझिम स्टील में इंडस्ट्री में कार्यरत कुल श्रमिको में आधे ही काम कर रहे थे. सभी में सोशल डिस्टेनसिंग के सभी पैरामीटर पूरे किए जा रहे थे. सभी श्रमिक अपने मुंह को ढंकने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे थे. श्रमिकों से बात करने पर उन्होंने इंडस्ट्री मैनेजमेंट से व्यवस्था के बारे में संतुष्टि व्यक्त की.

Last Updated : May 29, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details