उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे उन्नाव स्थित अपने पैतृक गांव - उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

उन्नाव जिले के एसएवी इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के राजेंद्र त्रिवेदी स्माइल दर्पण नामक पत्रिका का विमोचन किया. उन्होंने अपने पैतृक गांव का भ्रमण किया.

etv bharat
गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे अपने पैतृक गांव.

By

Published : Jan 20, 2020, 8:11 PM IST

उन्नाव: जिले में सोमवार दिन 2 विधानसभा स्पीकर ने एक साथ मंच साझा किया. आपको बता दें कि यहां अचलगंज क्षेत्र के एसएवी इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के राजेंद्र त्रिवेदी और उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शिरकत की.

गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे अपने पैतृक गांव.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दोनों विधानसभा के अध्यक्षों ने स्माइल दर्पण नामक पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान भी किया गया. गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी का ये पैतृक गांव है. गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि पैतृक गांव हमेशा याद रहता है और दिल बार-बार जाने को यहां करता है.

ऐसा पहली बार हुआ होगा कि 2 स्पीकर एक साथ स्टेज शेयर किए हों. उन्होंने कहा कि जिस छोटे से गांव को छोड़कर हम गए थे. वो अब नगर बनने जा रहा है हमको बहुत खुशी है.

इसे भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की एमपी एमएलए विशेष अदालत में हुई पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details