उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने दिए एक करोड़ रुपये

कोरोना मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. नागरिकों को राहत देने के लिए जांच से इलाज तक में धन की कमी आड़े न आए इसके लिए जनप्रतिनिधि भी मैदान में उतर आए हैं. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए मुख्यमंत्री कोविड कोष में जमा किए हैं.

हृदय नारायण दीक्षित
हृदय नारायण दीक्षित

By

Published : Apr 21, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 1:47 PM IST

लखनऊ : विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में होने वाली देरी को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोविड कोष में दिए हैं. इसके साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट जांच की मशीन खरीदने के लिए उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है.

विधानसभा अध्यक्ष ने सीडीओ को भेजा पत्र.

विधानसभा अध्यक्ष ने सीडीओ को भेजे पत्र में लिखा है कि जनपद के लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे जाते हैं. इसमें काफी समय लग जाता है. ऐसे में उनकी निधि से जल्द जिला अस्पताल में मशीन खरीद कर टेस्टिंग शुरू की जाए.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सीडीओ को भेजा पत्र.

वहीं प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोविड कोष में दिए हैं. उन्होंने प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर दवाओं की आपूर्ति के लिए निर्देशित किया है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details