उन्नाव: शहर के सिविल लाइन में स्थित निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने गरीब महिला के पेट से ढाई किलो के ट्यूमर का ऑपरेशन (two-and-a-half tumor operation) करने में सफलता हासिल की है. यह महिला कानपुर से लखनऊ के कई अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी और काफी सारा पैसा खत्म कर चुकी थी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली. बुधवार को उन्नाव के आशा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Asha Super Specialty Hospital Unnao) के डॉक्टरों ने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी.
उन्नाव के मथुरा खेड़ा गांव की रहने वाली उर्मिला ट्यूमर से पीड़ित थी. बुधवार को उन्नाव के एक निजी अस्पाल के डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर उसे नया जीवनदान दिया. उर्मिला ने बताया कि उसे किसी ने बताया कि उन्नाव के एक निजी नर्सिंग होम में जहां उसका इलाज हो सकता है. जिसके बाद महिला उन्नाव के सिविल लाइन में स्थित आशा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंची, जहां डाक्टरों ने जांच कर ऑपरेशन करने का सुझाव दिया. इस पर महिला तैयार हो गई. डॉक्टर्स ने बुधवार को महिला का ऑपरेशन कर ढाई किलो का ट्यूमर बाहर निकाला. सफल ऑपरेशन के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह बहुत ही परेशान थे. उनके पास जो भी पैसा था, सब खर्च हो चुका था. यहां के डॉक्टरों ने उनकी काफी मदद की है. अब उनका मरीज ठीक है.