उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आशा बहुओं को कोरोना मरीजों के लिए नहीं मिली मेडिकल किट - उन्नाव आशा बहु

उन्नाव में आशा बहु को कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल किट नहीं दी गई, जिसके कारण कोरोना मरीजों को समस्या हो रही है. साथ ही आशा बहु को भी सैनिटाइजर नहीं दिया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 9, 2021, 3:37 AM IST

उन्नाव: जिले में ट्रेसिंग अभियान की कमान संभाल रही अधिकांश आशा बहू को ना तो सेनेटाइजर मिला है और न ही ग्लब्स और मास्क दिए गए हैं. यही नहीं ट्रेसिंग अभियान में संदिग्ध मरीज के मिलने पर संक्रमण जांच के लिए हर एक आशा बहू को 6-6 मेडिकल किट देने के शासन से निर्देश है, मगर उन्नाव में अधिकांश आशा बहू को मेडिकल किट उपलब्ध ही नहीं कराई गई है. जिसका खुलासा खुद आशा बहुओं ने किया है. ऐसे में उन्नाव के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को आसानी से समझा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:उन्नाव में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त

ट्रेसिंग अभियान में बिना किट काम कर रहे हेल्थ वर्कर्स
यूपी के अन्य जिलों के साथ ही उन्नाव में भी सीएम के निर्देश पर 5 मई से 9 मई तक 5 दिवसीय कोरोना ट्रेसिंग अभियान चल रहा है. जो सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम से ट्रेसिंग अभियान का मकसद बेमायने साबित हो रहा है. आशा बहू सर्वे तो कर रही हैं, लेकिन सर्दी, जुखाम, बुखार लक्षण वाले मरीज को दवा की किट नहीं दे पा रही हैं. आशा बहू भी मरीज से जल्द जांच कराने की बात कहकर आगे बढ़ जाती हैं. आशा बहुओं का कहना है कि उन्हें एक मास्क, एक जोड़ी ग्लब्ज दिपया गया है. उन्हें सैनिटाइजर नहीं दिया गया है. संक्रमित मरीज के लिए मेडिकल किट भी नहीं दी गई है.

सीएचसी प्रभारी की है जिम्मेदारी
सीएमओ उन्नाव ने बताया कि गांव में घर-घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. आशा बहुओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट सीएचसी को देनी है. जिसके बाद अगले दिन मोबाइल टीम जाकर एंटीजन जांच करेगी. अब तक एक लाख 88 हजार घरों का सर्वे हो चुका है. 289 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनकी जांच कराई गई और उनमें दो संक्रमित पाए गए हैं. आशा बहू को मेडिकल किट दी गई है. लक्षण पाए जाने पर आशा बहू को मेडिकल किट मरीज को देनी है. वहीं अधिकांश आशा बहुओं को मेडिकल किट न दिए जाने पर सीएमओ ने कहा कि दवाईयों की बर्वादी न हो सके, इसके लिए एक-एक मेडिकल किट दी गई है. फिलहाल सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि आशा बहू को मेडिकल किट, ग्लब्स, मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details