उन्नाव:जिले के हिलौली सीएचसी से संबद्ध आशा बहुओं ने अपने ही अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर जिलाधिकारी से शिकायत की. वहीं उनका आरोप है कि सीएचसी में तैनात एक कर्मचारी के द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है और उनसे पैसे की मांग की जा रही है. पैसे न देने पर कर्मचारी के द्वारा धमकी दी जाती है और किए हुए काम का पैसा नहीं दिया जाता है.
- गांव में प्राथमिक चिकित्सा की रीढ़ कही जाने वाली आशा बहुएं भारी संख्या में जिले के जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचकर अपने ही अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
- आशा बहुओं का कहना था कि सीएचसी में तैनात एचिओ अधिकारी शराब के नशे में उनसे गंदे इशारे करता है और पैसे की मांग करता है.
- पैसे न देने पर गंदी-गंदी बातें कहकर प्रताड़ित करता है, जिससे परेशान होकर हम लोग डीएम साहब से शिकायत करने आए हैं.