उन्नाव: जिले के लोमहर्षक खंड में शनिवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से अपना दल की अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुलाकात की. साथ ही पीड़ित परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई दिलाने का भरोसा दिलाया.
उन्नाव कांड: अनुप्रिया पटेल ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया भरोसा - अनुप्रिया पटेल ने उन्नाव कांड पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
यूपी के उन्नाव में शनिवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर तरीके से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने उन्नाव कांड के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात.
पीड़ित परिजनों कोहर संभव मदद के लिए दिलाया भरोसा
अनुप्रिया पटेल ने पीड़िता के पिता और भाभी से काफी देर तक बातचीत की. उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही. वहीं कुछ देर बाद ही स्वामी प्रसाद मौर्य और मंत्री कमला रानी ने पीड़ित परिजन के घर पहुंचकर पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.