उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव से अनु टंडन ने भरा नामांकन, साक्षी महाराज पर किया जमकर हमला - sakshi maharaj

कांग्रेस की पूर्व सांसद और प्रत्याशी अनु टंडन ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र मोहम्मद साहब ने दिखाया या भगवान श्री कृष्ण ने. कम से कम उन्होंने माना तो कि यह भगवान द्वारा भेजा गया घोषणा पत्र है.

जानकारी देतीं कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन

By

Published : Apr 6, 2019, 11:31 PM IST

उन्नाव :कांग्रेस की पूर्व सांसद और प्रत्याशी अनु टंडन ने शनिवार को नामांकन कराया. अनु टंडन ने नामांकन से पहले रोड शो करके विरोधियों पर हमला भी बोला. सैकड़ों समर्थकों के साथ जिले में रोड शो निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी ने जहां अपना पर्चा दाखिल किया तो वहीं किसानों और मजदूरों को अपनी प्राथमिकता बताया. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रत्याशी सांसद साक्षी महाराज पर भी अनु टंडन ने पलटवार किया.

जानकारी देतीं कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन

उन्नाव की पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिला. इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं नामांकन कराने पहुंचीं अनु टंडन ने कहा कि कमियां तो बहुत हैं. मगर ग्राम प्रधान जिला है इसलिए मैं गांव के किसानों और मजदूरों को प्राथमिकता पर रखूंगी. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए उसे किसान और मजदूरों वाला घोषणा पत्र बताया.

साथ ही, भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को मोहम्मद साहब द्वारा लिखा गया घोषणा पत्र बताने पर अनु टंडन ने साक्षी पर कटाक्ष करते हुए कहा की घोषणापत्र मोहम्मद साहब ने दिखाया या भगवान श्री कृष्ण ने, कम से कम उन्होंने माना तो कि यह भगवान द्वारा भेजा गया घोषणा पत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details