उन्नाव:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला ने बांगरमऊ में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के साथ बैठक करके जनता से कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बांगरमऊ विधानसभा सीट का चुनाव काफी अहम है. इस सीट पर देश की निगाह लगी हुई है. इस सीट से कांग्रेस पार्टी का जीतना तय है.
वहीं, योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. महिलाएं-बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्नाव से कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन के अचानक इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके (अन्नू टंडन) लिए बहुत कुछ किया. दो बार लोकसभा का चुनाव लड़वाया, लेकिन क्या चुनाव के समय उनका पार्टी छोड़ना सही है. ये उनको समझना चाहिए.