उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः किसानों ने गोवंशों को किया स्कूल में बंद

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में फसल बर्बाद कर रहे गोवंशों को किसानों ने स्कूल के प्रांगण में बंद कर जमकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद किसानों को समझाकर गोवंश को बाहर निकाला.

स्कूल के प्रांगण में बंद गोवंश.

By

Published : Nov 5, 2019, 7:34 AM IST

उन्नावः जिले के बिहार थाना क्षेत्र में किसानों की फसल बर्बाद कर रहे गोवंशों को किसानों ने सोमवार की सुबह खदेड़ कर जूनियर हाईस्कूल बजौरा के प्रांगण में बंद कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्कूल में गोवंश बंद होने से स्कूली छात्र वापस लौट गए. शिक्षकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर गोवंश को स्कूल से बाहर निकाला.

स्कूल के प्रांगण में बंद गोवंश.

स्कूल के प्रांगण में बंद गोवंश

  • मामला जिले के बिहार थाना क्षेत्र का है.
  • यहां किसानों की फसल बर्बाद कर रहे गोवंशों को किसानों ने जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में बंद कर दिया.
  • साथ ही किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई.
  • करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसानों को समझाकर गोवंश को बाहर निकाला.
  • पुलिस ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी.
  • फिलहाल पूरे मामले में जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी बोलने को कुछ तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी में पशुधन राज्यमंत्री बोले- लापरवाह पशुपालकों को गोशालाओं में बंद करो

वहीं किसानों ने बताया कि 3 सालों से उनके घर में खेत से न ही कोई अनाज आ रहा है और न ही लागत निकल पा रही है, जिससे परेशान होकर किसानों ने गोवंशों को यहां बंद कर रखा है. जब तक इन गोवंश का कोई निराकरण नहीं कराया जाएगा, तब तक गोवंश को स्कूल से नहीं निकलने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details