उन्नाव:जिले के बिहार थाना क्षेत्र के पाल्हेपुर गांव निवासी 70 वर्षीय महिला चन्द्रवती बीते 12 सितंबर की रात से गायब थी. उसके छोटे बेटे नरेंद्र ने 13 सितंबर को थाना पहुंच कर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित एक आम की बाग में बने कुआं से दुर्गंध आने पर जब लोग वहां गए तो वृद्धा का शव उसमें पड़ा दिखा. लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस ने शव निकलवाया तो मृतका के हाथ पैर बांधे गए थे और उसकी कमर में ईंटे भी बंधी थी.
उन्नाव: वृद्ध महिला का कुंए में शव, मचा हड़कंप - परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक 70 वर्षीय महिला का कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के हाथ पैर बांधे गए थे और उसकी कमर में ईंटे भी बंधी थी. इससे परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई है. बता दें कि परिजनों के मुताबिक 12 सितंबर की रात घर में चोरी का भी प्रयास हुआ था. देर रात खटपट की आवाज होने पर बाहर निकलने पर वृद्धा गायब मिली. वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस से कई बार हत्या होने का शक जताया, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बिहार पुलिस ने शव का पीएम कराने के साथ ही जांच कर रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: हादसे को हत्या बताकर ग्रामीणों ने लगाय जाम, पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी . शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
- एमपी वर्मा, एसपी, उन्नाव