उन्नाव:अभी तक लोगों के लिए अभिशाप बना चमड़े की फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त प्रदूषित पानी अब लोगों के लिए वरदान बनेगा. क्योंकि अमेरिकन कंपनी द वाटर्स उन्नाव के बंथर इंडस्ट्रियल इलाके में लगभग 900 करोड़ का प्रोजेक्ट लगाकर इस काम को शुरू करने जा रही है.
- जिले में फ्लोराइड युक्त पानी कई दशकों से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है.
- सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद लोगों को पीने का शुद्ध पानी मुहैया नहीं हो सका.
- वहीं फ्लोराइड युक्त पानी के लिए चमड़े की फैक्ट्रियां ही दोषी मानी जाती रही है और ये फैक्ट्रियां उन्नाव के लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है.
- अब अमेरिका की द वाटर्स नाम की एक कंपनी फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से न सिर्फ बिजली बनाएगी, बल्कि मिनरल वाटर भी बनाएगी.
- इस तरह के अनोखे प्रोजेक्ट की शुरुआत उन्नाव से होने जा रही है.
- इसके लिए यूपीएसआईडीसी ने इस अमेरिकन कंपनी को बंथर इंडस्ट्रियल इलाके में जमीन भी आवंटित कर दी है और अगस्त से प्रोजेक्ट का निर्माण भी शुरू होने की उम्मीद है.