उन्नाव: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को नियमितिकरण और केस के आधार पर मानदेय का फैसला थोपे जाने के विरोध में एम्बुलेंस चालकों ने हड़ताल कर दी. उन्नाव में एम्बुलेंस सेवा ठप्प होने से मरीजों में हाहाकार मच गया.
एम्बुलेंस चालकों के हड़ताल को समर्थन करते एमएलसी सुनील साजन इसे भी पढ़ें :- कारागार मंत्री का बयान: सपा सरकार में जेल मंत्री अपराधियों के साथ खाते थे बिरयानी
एम्बुलेंस चालकों ने की हड़ताल
हड़ताल कर रहे एंबुलेंस चालकों का समर्थन करने और उनसे मुलाकात करने सोमवार को सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सपा एमएलसी ने भाजपा सरकार पर पलटवार किया. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताया.
निश्चित समय से नहीं दिया जा रहा मनोदय
108 और 102 एम्बुलेंस चालक अपनी दिक्कतों को दरकिनार कर घायल मरीजों की मदद करते हैं जबकि सरकार उन्हें मानदेय तक उपलब्ध नहीं करा रही है. सरकार एंबुलेंस कर्मियों के मुद्दे पर संवेदनहीन है. रेडियो पर मन की बात करने वाले दूसरे की मन की बात सुनने को तैयार नहीं है. सरकार के खफा होने का एक वजह यह भी है कि यह योजना अखिलेश सरकार की थी.
सुनील साजन ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वेषपूर्ण तरीके से काम कर रही है. वहीं उन्होने एम्बुलेंस चालकों से मरीज के हितों में सेवा बहाल करने की अपील कर किसी दूसरे तरीके से सरकार पर दबाव बनाने की बात कही है.