उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीकर गाली देने से किया मना तो शराबियों ने किया ये हाल - शराब पीकर गाली देने से किया मना

यूपी के उन्नाव में गुरुवार को शराबियों को गाली-गलौज करने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया. यहां के शहरगांव में बृजेश के मां-बाप ने शराब के नशे में धुत बीनू और संतोष को गाली देने से मना किया. मना करने पर बीनू,संतोष और सौरभ ने मिलकर बृजेश सहित उसकी बहन और माता-पिता पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

शराबियों ने किया ये हाल
शराबियों ने किया ये हाल

By

Published : Sep 2, 2021, 6:49 PM IST

उन्नाव:जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शहरगांव में शराब पीकर गाली देने से मना करने पर शराबियों ने जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं शराबियों ने मना करने वाले परिवार के 4 लोगों पर तब्बल और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. शराबियों के हमले में चारों लोग गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं इस हमले में घायल 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि गुरुवार को शहरगांव में बृजेश नाम के एक लड़के के मां-पिता ने शराब के नशे में धुत बीनू और संतोष को गाली देने से मना किया. मना करने पर बीनू,संतोष और सौरभ ने मिलकर बृजेश के माता-पिता पर हमला कर दिया. इस दौरान मारपीट कर रहे बीनू संतोष और सौरभ से अपने मां-पिता को बचाने के लिए ब्रजेश और उसकी बहन ने बीच-बचाव की कोशिश की तो तीनों शराबियों ने बृजेश और उसकी बहन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट की सूचना पाकर सकहन गांव पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से बृजेश की मां व बहन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में रिफर कर दिया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है.

घायल बृजेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीनू,संतोष और सौरभ आए दिन शराब पीकर उनके घर के पास गाली गलौज करते थे. जिससे परेशान उनकी मां व पापा ने बीनू संतोष व सौरव को गाली देने से मना किया तो तीनों ने तब्बल से हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

मीडिया से बात करते हुए सफीपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि घायल पक्ष से तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. वहीं मेडिकल कराने के बाद जो भी मेडिकल में आएगा, उसके अनुसार धाराएं और बढ़ाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details