उन्नाव: जिले में शराबी पिता ने अपने 9 दिन के मासूम बच्चे के एक परिवार को 60 हजार रुपये में बेच दिया. वहीं जब इस बात की जानकारी बच्चे की मां को हुई, तो उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया. घटना जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र की है.
उन्नाव: शराबी पिता ने 9 दिन के मासूम का किया सौदा - 60 हजार रुपये में पिता ने अपने बच्चे को बेचा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शराबी पिता के द्वारा अपने 9 दिन के मामूस बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है. इसके बाद बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने उसकी सकुशल बरामदगी कर ली है.
कोतवाली क्षेत्र के सहजनीन इलाके के रहने वाला विश्व दिवाकर शराब पीने का आदी है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी पिता ने अपने 9 दिन के दुधमुंहे बच्चे का 60 हजार रुपये में सौदा कर दिया. उसकी पत्नी प्रिया पांडेय ने इसका विरोध किया. इसके बाद भी वह रविवार की रात को बच्चे को कोतवाली क्षेत्र के सीताराम कालोनी निवासी नि:संतान दंपति को दे दिया.
घर में बच्चे को न देखकर प्रिया ने अपने पति से बच्चे के बारे में पूछा तो दिवाकर ने बताया कि उसे 60 हजार रुपये में बेच दिया है. यह सुनते ही मासूम की मां के होश उड़ गए, जिसके बाद उसने कोतवाली पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत कर दबिश देकर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर पीड़िता को सौंप दिया. दरअसल मासूम के अलावा दंपति के दो और छोटे बच्चे है और पारिवारिक आर्थिक स्थित भी ठीक नहीं है. पुलिस के अनुसार आरोपी पिता घर से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.