उन्नाव:बांगरमऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे का कारण मृतक युवक द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन बताया जा रहा है.
बांगरमऊ थाना क्षेत्र के गांव महमदाबाद निवासी 30 वर्षीय लालजी पुत्र शिव सनेही दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था. जो दीपावली के पर्व पर घर लौटा था ग्रामीणों के अनुसार वह तबसे लगातार शराब आदि का सेवन करता चला आ रहा था और नशे की हादत में आत्महत्या की बात कर रहा था. इसी क्रम को जारी रखते हुए शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे गांव से गुजरे हरईपुर मार्ग पर उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों को जब तक होती और उसे बचाने के कोई प्रयास किए जाते. इससे पहले बुरी तरह जलकर उसकी मौत हो गई.
मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का अविवाहित था. जबकि बड़ा भाई पिंटू परिवार के साथ गांव में रहकर मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा है तो छोटा भाई गोपाल दो माह पूर्व दुबई चला गया था तबसे वह विदेश में ही है.
हादसे की जानकारी मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. तीनों भाइयों के पास करीब डेढ़ बीघा पैतृक जमीन थी जिससे बड़ा भाई घर में रहता था जबकि मृतक मझला व छोटा भाई बाहर रहकर मजदूरी करते थे.
गौरतलब है कि मृतक युवक पिछले कई दिनों से गांव में आत्महत्या कर लेने की बात कहता हुआ फिर रहा था, किंतु शराबी होने के चलते उसकी बातों पर कोई यकीन नहीं कर रहा था. घटना के दिन भी वह बोतल में पेट्रोल लाया और उसे अपने ऊपर डालकर आग लगा ली.
आश्रम में रहने वाले स्वामी ने लगाई फांसी
वाराणसी: लक्सा स्थित श्रीरामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में रहने वाले स्वामी अजितानंद (55 वर्ष) ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक आश्रम में रहने वाले लोगों ने पूछताछ में बताया कि स्वामी अजितानंद मानसिक रूप से परेशान थे और उनका अपचार भी चल रहा था. आशंका है कि अवसादग्रस्त होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है.
लक्सा में लगभग 120 साल पुराना श्रीरामकृष्ण मिशन सेवाश्रम है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा के मूल निवासी स्वामी अजितानंद श्रीरामकृष्ण मिशन सेवाश्रम से जुड़े हुए थे. वह वर्ष 2019 से लक्सा स्थित सेवाश्रम में रह रहे थे. आज सेवाश्रम के दूसरे तल पर स्थित कमरा नंबर-3 में लाल रंग के गमछे के फंदे से पंखे के सहारे स्वामी अजितानंद लटके दिखे तो लोगों ने शोर मचाया. सेवाश्रम प्रबंधन से जुड़े लोगों ने आनन-फानन घटना की सूचना लक्सा थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद घटना की जानकारी सेवाश्रम प्रबंधन और पुलिस की ओर से स्वामी अजितानंद के परिजनों को दे दी गई है. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि सेवाश्रम के लोगों से पूछताछ में यही स्पष्ट हुआ है कि स्वामी अजितानंद ने डिप्रेशन की वजह से सुसाइड किया है.
इसे भी पढे़ं-शाहजहांपुर में पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार, आत्महत्या की दी धमकी