उन्नावःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रैली और यात्राएं निकाल रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा जिले में पहुंची. रथ यात्रा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जीआईसी ग्राउंड पहुंचें, जहां पहले से हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी.
इस दौरान गृह मंत्री के ABCD वाले बयान पर अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी भाजपा के खिलाफ़ खड़े होकर कह रहे हैं 'ABCD… मतलब 'A = अब B = भाजपा C = छोड़ D = दी.'
अखिलेश की रैली में उमड़ी भीड़. रथ से ही जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और लोकलुभावन वायदे किए. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे बड़े झूठे हैं. कानपुर मेट्रो के लोकार्पण पर तंज कसते हुए कहा कि यह समाजवादियों की देन है. बीजेपी सरकार उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास करने वाली सरकार है. अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली के लिए उनकी सरकार ने सब स्टेशन बनवाए और इलाज के लिए अस्पताल बनवाये थे लेकिन इस झूठी सरकार ने यहां कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि गरीबों को धोखा देने वाली सरकार बीजेपी सरकार है.
इसे भी पढ़ें-सपा के ABCD का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्शन और दंगा : अमित शाह
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में शुक्लागंज से उन्नाव के बीच जो सड़क बनाई थी उसमें साइकिल ट्रैक बनवाया था और लाइट लगाई थी. लेकिन वह सब लाइटें चोरी हो गई हैं. अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने पर दुर्घटना मृत्यु यदि साइकिल से होती है तो 5 लाख रुपये की मदद देंगे. साथ ही योगी सरकार पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यदि सांड से भी किसी की मौत होती तो भी मृतक के परिजनों को 5 लाख की मदद देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार आई तो कानपुर से उन्नाव के बीच भी मेट्रो का निर्माण करवाएंगे. जिससे उन्नाव वासियों कानपुर जाना चाहते हैं तो वह मेट्रो की सुविधा का फायदा ले सके. इसके बाद अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा को लेकर सफीपुर विधानसभा के लिए रवाना हो गए. सपा की विजय रथ यात्रा सफीपुर के बाद बांगरमऊ, बांगरमऊ के बाद मोहन होते हुए लखनऊ जाएगी.
सफीपुर और मोहान विधानसभा में बोले अखिलेश- भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है
सफीपुर विधानसभा व मोहान विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव कहा कि इस बार अपना आशीर्वाद जरूर दें. हमारी सरकार आने पर सबसे पहले अगर कोई डिग्री कॉलेज बनेगा तो सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में ही बनेगा. मोहान विधानसभा में प्लेग्राउंड सबसे पहले बनेगा. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार सुबह से लेकर शाम तक झूठ से ज्यादा कुछ नहीं बोलती है. इतनी झूठी सरकार कहीं मिल नहीं सकती. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर विधवा पेंशन को बढ़ा कर दिया जाएगा.
अखिलेश के रथ यात्रा में लोग घंटों परेशान रहे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्री अध्यक्ष अखिलेश यादव की रथ यात्रा में उन्नाव पुलिस प्रशासन फेल रहा. सुबह घर से निकले लोग रास्ते में जाम से घंटों फंसे रहे. लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन ने उन्नाव-हरदोई रोड का डायवर्जन नहीं किया, जिसे जाम की स्थिति बनी रही.