उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा का नौवां चरण, अखिलेश यादव उन्नाव से करेंगे शुरुआत - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा के नौवें चरण की शुरुआत उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड से करेंगे. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

अखिलेश यादव उन्नाव से करेंगे शुरुआत
अखिलेश यादव उन्नाव से करेंगे शुरुआत

By

Published : Dec 27, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 11:06 PM IST

उन्नावः एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) मंगलवार को विजय यात्रा के नौवें चरण की शुरुआत उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड से करेंगे. पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों को आखिरी रूप देने में जुटे हुए हैं.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में विजय यात्रा निकाली जा रही है. उसी विजय यात्रा के अगले क्रम में मंगलवार को उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड में 11:30 बजे अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. जिसके बाद समाजवादी रथ से अखिलेश यादव इस विजय यात्रा की शुरुआत करेंगे. यहां से अखिलेश यादव सफीपुर और बांगरमऊ होते हुए मियागंज और मोहान रास्ते से लखनऊ चले जाएंगे. उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड में भारी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा के नौवें चरण की शुरुआत उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड से करेंगे.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक पंकज सिंह बोले- अखिलेश यादव ने परिवार कल्याण विभाग का ही कल्याण किया...

वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के विजय यात्रा के नौवें चरण की शुरुआत मंगलवार को अखिलेश यादव उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड से करेंगे. वहीं जीआईसी ग्राउंड से अखिलेश यादव समाजवादी रथ पर सवार होकर विजय यात्रा सफीपुर बांगरमऊ होते हुए मियागंज, मोहान में खत्म करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 27, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details