उन्नाव:जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता को कुछ दिन पहले जिंदा जला दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीड़िता के परिजनों से मिलने उन्नाव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग भी की.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचकर पीड़िता के परिजनों को यथासंभव मदद का आश्वासन भी दिया. अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हैदराबाद के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इस प्रकार की दुर्दांत घटना घटित हुई है, जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है, जिसकी वजह से हमारे उत्तर प्रदेश की महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.