उन्नाव: 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह गुरुवार को उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां दोनों नेता गठबंधन प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला के समर्थन में जनसभा करने आए थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्नाव में बोले अखिलेश - हमारी सरकार आई तो शहीदों के परिवार को देंगे 1 करोड़ की मदद - अरुण शंकर शुक्ला
गठबंधन प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह गुरुवार को उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव
बीजेपी पर अखिलेश यादव ने बोला हमला
- अखिलेश यादव ने कहा कि जब महाराष्ट्र में लोग शहीद हुए थे, तो इसी बीजेपी ने 1 करोड़ रुपये की मदद की थी.
- वहीं जब उत्तर प्रदेश के लोग शहीद हुए तो बीजेपी ने वही मदद की, जो समाजवादी 25,00,000 रुपये की करते थे.
- अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी की सरकार आएगी तो दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश, 1 करोड़ रुपये से शहीद के परिवारों की मदद की जाएगी.
- अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चाय वाले बनकर आए थे और न जाने कौन सा नशा था कि सब का सब वोट ले लिया.
- लेकिन अब जनता को चाय के स्वाद का पता लग गया है. अब दोबारा वैसी चाय पीना लोग नहीं पसंद करेंगे.
- अब चौकीदार बनकर आए हैं. चौकीदारों की चौकी छीनोगे कि नहीं.
- इस दौरान वहां मौजूद जनता ने 'चौकीदार चोर है' के जमकर नारे लगाए.
- उन्होंने कहा कि लखनऊ से चौकीदार को हटाना है.
- हमारी सरकार ने लैपटॉप बांटे थे लेकिन बाबा मुख्यमंत्री ने लैपटॉप नहीं दिए क्योंकि वह खुद उसे चलाना नहीं जानते.
- अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में सीमा पर हर दिन एक जवान शहीद हो रहा है.