उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में कृषि मेले का आयोजन, प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया किसानों का सम्मान - उन्नाव में कृषि मेला

यूपी के उन्नाव में उद्यान विभाग ने कृषि मेले का आयोजन किया. मेले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कृषि विभाग की तरफ से किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कृषि मेले में शिरकत करने पहुंचे साक्षी महराज.

By

Published : Sep 28, 2019, 10:25 PM IST

उन्नाव: किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए शनिवार को जिले के निराला उद्यान में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शिरकत की. साक्षी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किसान मेले का उद्घाटन किया.

उद्यान विभाग ने किया कृषि मेले का आयोजन.
मेले में शामिल हुए कानपुर के कृषि वैज्ञानिक
  • जिले के निराला उद्यान में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया.
  • मेले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
  • उद्यान विभाग ने मनोबल बढ़ाने के लिए किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
  • मेले में कृषि विभाग की ओर से दो ट्रैक्टर अनुदान के रूप दिए गए.
  • सम्मानित किसानों में वे शामिल थे, जो अलग तरीके से खेती कर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं.
  • मेले में कानपुर से आए हुए कृषि वैज्ञानिक सहित जिले के डीएम व सीडीओ भी शामिल हुए.
  • किसानों को प्रशस्ति पत्र व दो ट्रैक्टर कृषि विभाग की तरफ से अनुदान के रूप में दिया गया.

सैकड़ों की संख्या में किसानों ने किया प्रतिभाग
इस कार्यक्रम में मौसम खराब होने के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया और खेती से जुड़ी योजनाओं के बारे में कृषि वैज्ञानिकों से जानकारी ली. छोटी सी भूमि में ज्यादा पैसे कमा कर लोगों को संदेश देने वाले किसान भी इस कार्यक्रम में सम्मानित हुए.

इसे भी पढ़ें:-'मैं साक्षी हूं, फाइल के अंदर घुसकर देख रहा हूं, श्रीराम के पक्ष में आएगा निर्णय'

देश कृषि एवं ऋषि प्रधान है. इसीलिए देश में किसानों और ऋषियों का सम्मान होना चाहिए. किसान अन्नदाता होता है, प्राण अन्य में होते हैं. इसलिए किसान को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए. हमारी केंद्र सरकार व राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है.
साक्षी महाराज, उन्नाव सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details