उन्नाव: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां बारिश को लेकर हुए जलभराव की खबर को कल यानी मंगलवार के दिन ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद उन्नाव जिलाधिकारी ने उन्नाव नगर पालिका सफाई इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई है. जिलाधिकारी ने सड़क पर भरे पानी को लेकर भी हिदायत दी है.
आपको बता दें उन्नाव में कल हुई बारिश में उन्नाव जिलाधिकारी आवास और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर बारिश का पानी भर गया था. सड़क से गुजरने वाले लोगों को पानी में से होकर जाना पड़ रहा था, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका संज्ञान लेते हुए बुधवार को पूरे प्रशासनिक अमले के साथ उन्नाव जिलाधिकारी ने शहर में घूमकर नगर पालिका प्रशासन को अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में शहर की सभी नालियों की सफाई हो जाए नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो.