उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठेके से खरीदकर पी थी शराब, चली गई दो लोगों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

उन्नाव में देशी ठेके से शराब खरीदकर पीने के बाद तीन लोगों की हालत बिगड़ गई. इनमें से दो सगे भाई हैं. बाद में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी है. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से दोनों की जान गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 4:12 PM IST

उन्नाव में शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती युवक.

उन्नाव :सोहरामऊ थाना क्षेत्र में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया. वहीं तीसरे युवक की हालत बिगड़ने पर उन्नाव जिला अस्पताल से कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया है. इन सभी ने दो दिन पहले देशी ठेके से शराब खरीदकर पी थी. इसके बाद तीनों को उल्टियां होने लगीं. इनमें से दो युवकों की गुरुवार को मौत हो गई. आशंका है कि जहरीली शराब के कारण दोनों की जान गई.

ठेके से खरीदकर पी थी शराब

बताते हैं कि हिम्मतगढ़ के मजरा बिचपरी के रहने वाले हुलसी (50) ने 5 दिसंबर को सोहरामऊ के मिर्जापुर में पृथ्वीपाल तथा जयकरन के साथ शराब पी थी. हुलसी और जयकरण सगे भाई हैं. नशे में होने के कारण दोनों घर नहीं जा पा रहे थे. इस पर पृथ्वीपाल ने हुलसी के भतीजे ईश्वरदिन को फोन के माध्यम से सूचना दी. ईश्वरदीन दोनों को लेकर घर आ गया था. रात में हुलसी और जयकरण की हालत बिगड़ी और उल्टियां होने लगीं. हालत बिगड़ती देख परिजन हुलसी को 7 दिसंबर की सुबह अस्पताल के लिए निकले. सीएचसी में उसकी मौत हो गई. हुलसी के बड़े भाई शिव बालक ने बताया कि हुलसी के कोई संतान नहीं है वह खेती करता था. मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी प्रेमवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं हिम्मतगढ़ गांव निवासी पृथ्वी पाल की भी गुरुवार को ही मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के बाद से ही पृथ्वीपाल की तबियत बिगड़ी. वहीं अस्पताल में भर्ती तीसरे युवक हुलसी के भाई जयकरण ने बताया कि तीनों ने सोहरामऊ से शराब खरीदी थी.

तीसरे युवक को कानपुर किया गया रेफर

जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शोभित अग्निहोत्री ने बताया कि कि आज एक युवक भर्ती हुआ है. उसे प्रारंभिक इलाज दे दिया गया है. बाकी सीनियर डॉक्टर्स के आने के बाद वह निश्चित करेंगे कि उसे रेफर करना है या यहीं पर एडमिट रखना है. हालांकि बाद में युवक को कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया. इधर दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के अधिकारी व पुलिस सक्रिय हो गई है. जिस ठेके से शराब खरीदने की बात हो रही है, वहां गुरुवार को हसनगंज एसडीएम जांच करने के लिए पहुंच गए. जांच में क्या निकला यह अभी पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें : बाइक सवार युवकों पर पलटा ट्रक, दो की मौत, क्रेन से निकाले गए वाहन के नीचे दबे शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details