उन्नाव :सोहरामऊ थाना क्षेत्र में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया. वहीं तीसरे युवक की हालत बिगड़ने पर उन्नाव जिला अस्पताल से कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया है. इन सभी ने दो दिन पहले देशी ठेके से शराब खरीदकर पी थी. इसके बाद तीनों को उल्टियां होने लगीं. इनमें से दो युवकों की गुरुवार को मौत हो गई. आशंका है कि जहरीली शराब के कारण दोनों की जान गई.
ठेके से खरीदकर पी थी शराब
बताते हैं कि हिम्मतगढ़ के मजरा बिचपरी के रहने वाले हुलसी (50) ने 5 दिसंबर को सोहरामऊ के मिर्जापुर में पृथ्वीपाल तथा जयकरन के साथ शराब पी थी. हुलसी और जयकरण सगे भाई हैं. नशे में होने के कारण दोनों घर नहीं जा पा रहे थे. इस पर पृथ्वीपाल ने हुलसी के भतीजे ईश्वरदिन को फोन के माध्यम से सूचना दी. ईश्वरदीन दोनों को लेकर घर आ गया था. रात में हुलसी और जयकरण की हालत बिगड़ी और उल्टियां होने लगीं. हालत बिगड़ती देख परिजन हुलसी को 7 दिसंबर की सुबह अस्पताल के लिए निकले. सीएचसी में उसकी मौत हो गई. हुलसी के बड़े भाई शिव बालक ने बताया कि हुलसी के कोई संतान नहीं है वह खेती करता था. मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी प्रेमवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं हिम्मतगढ़ गांव निवासी पृथ्वी पाल की भी गुरुवार को ही मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के बाद से ही पृथ्वीपाल की तबियत बिगड़ी. वहीं अस्पताल में भर्ती तीसरे युवक हुलसी के भाई जयकरण ने बताया कि तीनों ने सोहरामऊ से शराब खरीदी थी.