उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता की मौत से आहत बेटे ने लगाई गंगा में छलांग, मौत

उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में पिता की मौत से आहत बेटे ने अपने बहनोई से बात करने के बाद नानामऊ गंगा पुल पर बाइक और चप्पल छोड़कर छलांग लगा दी. परिजनों की सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बीते शनिवार को गोताखोरों से तलाश करवाई

etv bharat
बांगरमऊ थाना क्षेत्र

By

Published : May 29, 2022, 9:19 PM IST

उन्नावः बांगरमऊ थाना क्षेत्र में पिता की मौत से आहत बेटे ने अपने बहनोई से बात करने के बाद नानामऊ गंगा पुल पर बाइक और चप्पल छोड़कर छलांग लगा दी. परिजनों की सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बीते शनिवार को गोताखोरों से तलाश करवाई. लेकिन अंधेरा हो जाने से तलाश बंद कर दी गई. आज सुबह से ही स्ट्रीमर व गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई. वहीं, दोपहर बाद कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को गंगा नदी से खोज निकाला.


जनपद कन्नौज के गांव उदैतापुर निवासी आयुष (23) के पिता अवधेश की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी. पिता की मौत से आयुष काफी परेशान था. बीते शुक्रवार की रात आयुष ने औरैया निवासी अपने बहनोई को फोन पर बताया कि वह गंगा में डूब कर आत्महत्या करने जा रहा है. उसकी मृत्यु के बाद उसके भाई और मम्मी का ख्याल रखना. इसके बाद जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आयुष की बाइक और चप्पलें बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ गंगा पुल के ऊपर से बरामद कर ली है.

पढ़ेंः गोरखपुर में थाना दिवस पर वृद्ध ने काटी हाथ की नस, दी आत्महत्या की चेतावनी

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शनिवार को तलाश करवाई. लेकिन अंधेरा होने पर तलाश बंद कर दी गई. रविवार को शुक्लागंज से गोताखोरों को बुलाकर नानामऊ पुल के दोनों तरफ युवक की तलाश शुरू की गई. दोपहर तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी. वहीं दोपहर बाद कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को गंगा नदी से खोज निकाला. मौके पर पहुंचे बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ब्रजेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जिला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, इसकी सूचना परिजनों को दे दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details