उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Attack On Devotees In Unnao : मंदिर परिसर में हमला होने के बाद उत्तेजित हुए ग्रामीण, सड़क पर लगाया जाम - डंडे से श्रद्धालु भक्तों की पिटाई

उन्नाव में एक सिरफिरे युवक ने लाठी-डंडे से श्रद्धालुओं पर ताबड़तोड़ (Attack on devotees with sticks) हमला कर दिया था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने खनऊ मार्ग चौराहे पर जाम लगा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 9:52 PM IST

मंदिर परिसर में हमला होने के बाद लोगों ने लगाया जाम

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को एक अल्पसंख्यक समुदाय के सिरफिरे युवक ने डंडे से श्रद्धालुओं पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. इससे करीब 12 श्रद्धालु घायल हो गए थे. सिरफिरे युवक को पीएससी बल ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था. शनिवार सुबह घटना से आक्रोशित करीब काफी युवकों ने लखनऊ मार्ग चौराहे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने जाम लगाए युवकों को समझा-बुझाकर किसी तरह एसडीएम से बात कराई. तब जाकर मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका.

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में नगर के पश्चिम स्थित ऐतिहासिक बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर (Baba Bodeshwar Mahadev Temple) में बीते शुक्रवार को भाद्रपद पूर्णिमा के चलते श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग के दर्शन-पूजन करने मंदिर प्रांगण में मौजूद थे, तभी सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक एक सिरफिरा युवक जावेद निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ अपने हाथ में डंडा लेकर मंदिर प्रांगण में घुस आया और डंडे से श्रद्धालुओं की पिटाई करने लगा. पिटाई में करीब 12 श्रद्धालु लहूलुहान हो गए थे. मंदिर प्रांगण में तैनात पीएससी बल के जवानों ने सिरफिरे युवक से डंडा छीनकर उसे हिरासत में ले लिया था. हमलावर को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया था. घायल श्रद्धालु मिलन सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. हमलावर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसे अदालत भेज दिया गया था.

आज सुबह मंदिर की घटना को लेकर आक्रोशित काफी युवकों ने लखनऊ मार्ग चौराहे पर जाम लगा दिया. करीब दो घंटे जाम से नगर के सभी मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के अलावा आसीवन और सफीपुर थाने की पुलिस जाम स्थल पर जा पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. तभी क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार लखनऊ मार्ग चौराहे पर पहुंचे और सभी प्रदर्शनकारियों को समझाकर उन्हें एसडीएम से बातचीत कराने तहसील कार्यालय लेकर पहुंचे. यहां, प्रदर्शनकारियों की मांगों के अनुरूप कार्रवाई के आश्वासन के बाद सभी मार्गों पर आवागमन बहाल हो सका. बातचीत के दौरान कुछ युवकों ने तहसील गेट के सामने संडीला मार्ग पर भी जाम लगाने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस बल ने युवकों को खदेड़ दिया.

इसे भी पढ़े-प्रिंसिपल और टीचर ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटा, धूप में खड़ा करने से बिगड़ी हालत, केस दर्ज

कार्यवाहक एसडीएम शुभम यादव से वार्ता के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांगें रखी कि घटना में घायल श्रद्धालुओं की मेडिकल रिपोर्ट में हल्की चोटें दर्ज की गई हैं. इसलिए संबंधित डॉ. सुनील राठौर को निलंबित किया जाए. हमलावर के मकान पर बुल्डोजर चलाया जाए. बोधेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात किया जाए और बोधेश्वर मंदिर समिति को भंग कर उसकी जांच कराई जाए. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों की सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

मीडिया से बातचीत में सीओ बांगरमऊ विजय आनंद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. आज कुछ ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम की गई थी. जिन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया है. उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है. वहीं कल मंदिर परिसर में हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सिरफिरा युवक श्रद्धालुओं से मारपीट करता हुआ दिख रहा है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में दलित युवक की पिटाई करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details