उन्नाव: जिले के बिहार थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में जहां पूरे देश में उबाल है, वहीं उन्नाव बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी घटना को लेकर आक्रोश जाहिर किया है. वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही गुस्साए अधिवक्ताओं ने घटना के आरोपियों का केस लड़ने से भी साफ इनकार कर दिया है.
उन्नाव रेप मामले में अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा, आरोपियों का केस लड़ने से किया इनकार
यूपी के उन्नाव में हुई दर्दनाक घटना के खिलाफ उन्नाव बार एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने वकीलों से आरोपियों का केस न लड़ने की बात कही.
अधिवक्ताओं ने केस लड़ने से किया इनकार
पुलिस की कार्यप्रणाली पर अधिवक्ताओं ने खड़े किए सवाल
- उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया.
- उन्नाव बार एसोसिएशन ने भी घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.
- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
- वकीलों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर सीएम से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है .
- इस दौरान अधिवक्ताओं ने फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर जल्द ही दोषियों को सजा देने की अपील की है.
उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घटना के आरोपियों का केस किसी भी अधिवक्ता द्वारा न लड़ने की बात कही है. साथ ही बार एसोसिएशन के फरमान का उल्लंघन करने वाले अधिवक्ता पर एसोसिएशन की तरफ से कार्रवाई की भी बात कही है.