उन्नाव: चर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इंसाफ देते हुए दुष्कर्म के मुख्य आरोपी भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट का फैसला आने के बाद अधिवक्ताओं में खासा खुशी देखने को मिली. अधिवक्ताओं ने अदालत के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस फैसले से पीड़िता को न्याय मिला है. इस फैसले के बाद ऐसे अपराधों पर लगाम भी लगेगी.
उन्नाव दुष्कर्म कांड: अदालत के फैसले पर बोले अधिवक्ता, लगेगी महिला अपराधों पर लगाम - अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला
उन्नाव दुष्कर्म मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दुष्कर्म के मुख्य आरोपी भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस फैसले से जिले के अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह.
इस फैसले के बाद अब लोगों को इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है. अधिवक्ताओं ने कहा कि अदालत के इस फैसले से महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने और दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी अब सोचेंगे, जिससे अपराधों पर भी लगाम लगेगी.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेप केस: सजा सुनते ही रो पड़ा सेंगर, अब जेल में ही निकलेगा दम