उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT EMPACT: आवारा कुत्ते नोंच रहे थे गोवंश के शव, प्रशासन ने लिया संज्ञान - उन्नाव समाचार

यूपी के उन्नाव जिले स्थित गोशालाओं में गोवंशों की मौत के बाद उनके शवों को कुत्ते नोचते हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है.

etv bharat
उन्नाव में गोवंशों की मौत का प्रशासन ने लिया संज्ञान.

By

Published : Jan 8, 2020, 8:50 PM IST

उन्नाव: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल जिले की गोशालाओं में गोवंशों की मौत के बाद शवों को कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है, जिससे उनके शवों को कुत्ते नोचते हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

ईटीवी भारत की खबर का प्रशासन ने लिया संज्ञान.

सुरक्षा की नहीं है व्यापक व्यवस्था
जिले की गोशालाओं में पशुओं की सुरक्षा का कोई व्यापक प्रबंध न होने की वजह से गोवंशों की मौत हो रही है. यही नहीं मौत के बाद गोवंशों के शवों को खूलेआम कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है. इससे आवारा कुत्ते इन गोवंशों के शवों को नोंच-नोंचकर खाते हैं.

नगरपालिका को ठहराया जिम्मेदार
ईटीवी भारत ने इस संबंध में प्रमुखता से खबर चलाई थी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले का संज्ञान लिया. मौके पर पहुंचे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर नगरपालिका को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने नगरपालिका को पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- आवारा कुत्ते नोच रहे गोवंश के शव, सीएम के दावों की खुली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details