उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना रॉयल्टी दिए दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई - उन्नाव समाचार

उन्नाव जिला प्रशासन ने खुलेआम बिना रॉयल्टी दिए दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की. रविवार को चेकिंग अभियान में मौरंग व गिट्टी से लदे 40 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की गई.

बिना रॉयल्टी दिए दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई
बिना रॉयल्टी दिए दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई

By

Published : Nov 29, 2020, 7:50 PM IST

उन्नाव: जिला प्रशासन ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया है. प्रशासन की कारवाई से ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है. रविवार को चेकिंग अभियान में मौरंग व गिट्टी से लदे 40 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए. ओवरलोड ट्रकों के सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं 20 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा. प्रभारी जिला खनन अधिकारी ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.

ओवरलोडिंग के खेल पर नकेल
उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हो रहे ओवरलोडिंग के खेल पर अंकुश लगाने के लिए उन्नाव जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. रविवार को ओवरलोडिंग को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने उन्नाव-कानपुर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया है, जिससे खनन माफियाओं में अफरातफरी का माहौल बना है.

40 ट्रक पकड़े
रविवार को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर चले चेकिंग अभियान में मौरंग व गिट्टी के लदे 40 ओवरलोड ट्रक पकड़े हैं. वहीं ओवरलोड ट्रकों के सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. कारवाई में 20 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा. जिला प्रशासन की कारवाई से हड़कंप का माहौल बना है. जिला खनन प्रभारी/सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि 40 ट्रकों पर कार्रवाई की गई है. हाईवे पर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है. चेकिंग अभियान लगातर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details