उन्नाव: लखनऊ में गुरुवार को CAA को लेकर हुए बावाल और हिंसा के बाद आज शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज़ को देखते हुए उन्नाव पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी को देखते हुए पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने सोशल साइट्स पर फैल रही अफवाहों पर लोगों से ध्यान न देने की अपील की है. यही नहीं पुलिस CAA से जुड़े सवालों और उसके जवाबों को पम्पलेट के जरिये लोगों तक पहुंचाएगी ताकि लोगों में भ्रम के हालात न पैदा हो.
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील के साथ ही किसी भी तरफ की अफवाह सोशल साइट्स पर न फैलाने की भी अपील की है. वहीं पुलिस ने CAA के बारे में पूर्ण जानकारी के लिए पम्फलेट भी छपवाए हैं ताकि लोगों को पूरी जानकारी मिल सके और किसी तरह भ्रम के हालात न पैदा हो.