उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त, बढ़ाई गई फोर्स - उन्नाव समाचार

लखनऊ में गुरुवार को CAA को लेकर हुए बवाल और हिंसा के बाद उन्नाव में पुलिस अलर्ट पर है. जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

etv bharat
जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त.

By

Published : Dec 20, 2019, 12:55 PM IST

उन्नाव: लखनऊ में गुरुवार को CAA को लेकर हुए बावाल और हिंसा के बाद आज शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज़ को देखते हुए उन्नाव पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी को देखते हुए पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने सोशल साइट्स पर फैल रही अफवाहों पर लोगों से ध्यान न देने की अपील की है. यही नहीं पुलिस CAA से जुड़े सवालों और उसके जवाबों को पम्पलेट के जरिये लोगों तक पहुंचाएगी ताकि लोगों में भ्रम के हालात न पैदा हो.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर.
उन्नाव में शुक्रवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी. जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में कई थानों की फोर्स के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की गई है. उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिये निगाह रखेगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो.

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील के साथ ही किसी भी तरफ की अफवाह सोशल साइट्स पर न फैलाने की भी अपील की है. वहीं पुलिस ने CAA के बारे में पूर्ण जानकारी के लिए पम्फलेट भी छपवाए हैं ताकि लोगों को पूरी जानकारी मिल सके और किसी तरह भ्रम के हालात न पैदा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details