उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सरकारी जमीन पर भू-माफिया ने किया अवैध कब्जा, चला बुलडोजर - unnao illegal possession

यूपी के उन्नाव जिले के सदर तहसील क्षेत्र के चंपा पुरवा में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत के बाद गुरुवार को प्रशासन का बुल्डोजर चला. शिकायत मिली थी कि भू-माफिया ने राजस्व विभाग के अधिकारियों संग साठगांठ कर जमीनों पर कब्जा कर रखा है और चार बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर बिक्री कर रहा है. इसके बाद डीएम ने एडीएम को जांच के निर्देश दिए थे.

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

By

Published : Sep 18, 2020, 5:27 PM IST

उन्नाव:जिले के सदर तहसील क्षेत्र के चंपा पुरवा में भू-माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. अवैध निर्माण पर होने वाली इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन ने सरकारी जमीन का बोर्ड लगाकर जमीन का चिह्नांकन किया है. साथ ही किसी भी तरह का कब्जा करने पर भू-माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

सदर तहसील क्षेत्र के चंपा पुरवा में गंगा कटरी की सरकारी जमीन पर भू-माफिया बीरबल गुजराती का अवैध कब्जा है. भू-माफिया ने राजस्व विभाग के अधिकारियों संग साठगांठ कर जमीनों पर कब्जा कर रखा है और चार बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर बिक्री कर रहा है. बताजा जा रहा है कि भू-माफिया बीरबल पर कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं कुछ दिनों पहले सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत सीएम से की गई थी. इसके बाद डीएम ने एडीएम को जांच के निर्देश दिए थे.

एडीएम वित्त एवं राजस्व की जांच में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया. यही नहीं भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर महंगे दामों पर बेच दी. इसके बाद जांच में कब्जे की पुष्टि होने पर प्रशासन ने गुरुवार को अवैध कब्जे के साथ ही पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया. प्रशासन का बुलडोजर चलने से भू-माफिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. डीएम ने भू-माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश एडीएम को दिए हैं.

भू-माफिया के कब्जे वाली जमीन पर बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं जमीन पर बोर्ड लगाकर चिह्नांकन किया गया है. मामले में भू-माफिया के खिलाफ विधिक कारवाई की जा रही है.
-राकेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details