उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क, लोगों को दी एहतियात बरतने की सलाह - उन्नाव खबर

यूपी के उन्नाव जिले में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. वहीं इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे हैं.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर सतर्क प्रशासन.

By

Published : Feb 15, 2020, 11:55 AM IST

उन्नाव: कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक इंतजाम कर रखे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के प्रकार और होने वाले रोग के लक्षण के बारे में लोगों को जानकारी दी और इससे बचने के लिए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी.

कोरोना वायरस को लेकर सतर्क प्रशासन.

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि खतरनाक वायरस किसी माध्यम से अपना शिकार न बना लें, इसके लिए डिब्बाबंद खाने का उपयोग करें. दूध और दूध से बनी खाद्य साम्रगी 24 घंटे के अंदर इस्तेमाल करें. कोरोना वायरस के मरीजों में जुकाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद यह लक्षण निमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. इस दौरान मरीजों के फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: वेक्टर जनित रोगियों को घर-घर ढूंढने जाएगा स्वास्थ्य महकमा, होगा निःशुल्क इलाज

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. किसी प्रकार का पेय पदार्थ जैसे आइसक्रीम, कुल्फी आदि खाने से बचें. वायरस से बचने के लिए हाथों को साबुन या गर्म पानी से धोएं. साथ ही छीकतें समय टिशू पेपर या रुमाल का इस्तेमाल जरूर करें.
डॉ. आशुतोष कुमार, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details