उन्नाव: कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक इंतजाम कर रखे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के प्रकार और होने वाले रोग के लक्षण के बारे में लोगों को जानकारी दी और इससे बचने के लिए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी.
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि खतरनाक वायरस किसी माध्यम से अपना शिकार न बना लें, इसके लिए डिब्बाबंद खाने का उपयोग करें. दूध और दूध से बनी खाद्य साम्रगी 24 घंटे के अंदर इस्तेमाल करें. कोरोना वायरस के मरीजों में जुकाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद यह लक्षण निमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. इस दौरान मरीजों के फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है.