उन्नाव:जिले में प्रशासन लगातार सरकारी जमीनों पर हुए कब्जे को खाली करा रहा है. उसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता (leader of samajwadi party) डॉक्टर शकील अहमद के नर्सिंग होम पर उन्नाव की पुरवा तहसील के एसडीएम और पुलिस महकमे ने पहुंच कर जेसीबी से नर्सिंग होम को तोड़ दिया. वहीं, प्रशासन की माने तो उनका कहना था कि यह नर्सिंग होम तालाब को पाट कर उसी पर बनाया गया था, जिसे खाली कराने की प्रक्रिया सोमवार को की गई है.
इसे भी पढ़ेंःखबर हटकेः श्श्श्श...इस किले में भूत-प्रेतों का डेरा, रात में नहीं रुकता कोई
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई लगातार जारी है. पूरे प्रदेश में बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं. वह हटाये भी जा रहे हैं. वहीं, उन्नाव में भी समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शकील अहमद के नर्सिंग होम जो पुरवा तहसील के कालू खेड़ा गांव के पास स्थित था, उस पर तहसील प्रशासन ने पहुंचकर जेसीबी चलवा दी.
वहीं, आस-पास लोगों की माने तो डॉक्टर शकील अहमद विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त पर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे, जिसको लेकर सत्ता पक्ष के लोगों ने यह कार्रवाई की है. वहींं, प्रशासन की माने तो उनका कहना है कि डॉक्टर शकील अहमद ने जो नर्सिंग होम बनवाया था वह तालाब की जमीन पर बना था और तालाब को पाट कर बनाया गया था, जिससे तालाब को खाली कराया गया है.