उन्नाव: एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत बुधवार शाम जिले के पुलिस लाइन सभागार पहुंचे. एडीजी जोन ने पुलिस लाइन में बने सिपाहियों के बैरकों का निरीक्षण किया. साथ ही सिपाहियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. एडीजी ने अधिकारियों के साथ करीब 2 घंटे तक बैठक की. जिले में कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई.
बुधवार देर शाम एडीजी जोन के औचक निरीक्षण से विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी ने कोविड केयर हेल्प डेस्क पर पीपीई किट में मौजूद सिपाही से पूछताछ की. एडीजी ने थर्मल स्क्रीनिंग व पुलिस लाइन आने जाने वाले सिपाहियों का रिकॉर्ड मांगा तो सिपाही सहित पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए. इस पर एडीजी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. गलत रिपोर्ट से गुस्साए एडीजी ने तल्ख शब्दों में कड़ी चेतावनी दी. एडीजी ने आला अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है.
लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश
एडीजी ने डीएम, एसपी, सीओ के साथ दो घंटे से अधिक बैठक कर जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए. एडीजी जोन ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश सिपाहियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी दिए. इसके बाद एडीजी जोन ने डीएम रविंद्र कुमार, एसपी रोहन पी कनय, एडीएम वित्त एवं राजस्व व सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. वहीं लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही समाज में बेहतर पुलिसिंग का सख्त आदेश दिया.