उन्नाव: जिले में शुक्रवार को ADG लखनऊ जोन बृजभूषण ने शहर कोतवाली में पहुंच कर कोतवाली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी भी मौजूद रहे. एडीजी बृजभूषण ने सदर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया. साथ ही अभिलेखों, हवालात और सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. निरीक्षण के बाद CO और थानेदारों के साथ जिले कि कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की.
ADG बृजभूषण शुक्रवार को पहले से तय मुआयना निरीक्षण को लेकर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था परखने के सदर कोतवाली पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने एडीजी को कोतवाली परिसर में पहले सलामी दी. इसके बाद वह सीधे कोतवाली महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों की जांच करने लगे. एडीजी ने महिला हेल्प डेस्क (women help desk) में रखे रजिस्टर को उठाया. मौजूद महिला सिपाही दुर्गेश, ममता से शिकायत के बारे में जानकारी हासिल की. समय से उसकी शिकायत के हुए निस्तारण के बारे में पूछताछ की. इस पर महिला पुलिसकर्मी ने एडीजी को बताया कि वह शिकायतकर्ता से संतुष्ट होने के बाद ही प्रार्थना पत्र में रिपोर्ट लगाती है.
इसे भी पढ़ेंःनशीला पदार्थ खिलाकर किया शिक्षिका का रेप फिर ब्लैकमेल करके बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
इस पर एडीजी ने महिला हेल्प डेस्क में ड्यूटी पर मौजद महिला आरक्षी के कार्य की सराहना की. एडीजी ने कोतवाली के शस्त्रों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की और इसके बाद अपराध रजिस्टर को खंगाला. वहीं, महिला संबधी आने वाली शिकायतों को उन्होंने समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराने के निर्देश दिए.