उन्नाव: जिला अस्पताल की बदहाली को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के स्वास्थ्य मंत्री को लिखे गये पत्र ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया. इसके बाद लखनऊ जोन के अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. संजीव कुमार ने उन्नाव जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अपर निदेशक ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. वहीं अस्पताल परिसर में फैली गंदगी अपर निदेशक को नहीं दिखी और उसके पास से गुजर गए.
उन्नाव: अपर स्वास्थ्य निदेशक का जिला अस्पताल का निरीक्षण सिर्फ खानापूर्ति!
यूपी के उन्नाव में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. संजीव कुमार जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. अपर निदेशक ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ निर्देश भी दिए, लेकिन अस्पताल प्रशासन में फैली गंदगी पर कुछ नहीं बोले और उसके पास के गुजर गए.
अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. संजीव कुमार
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला उमाशंकर दीक्षित अस्पताल का है.
- विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने जिला अस्पताल की बदहाली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था.
- स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. संजीव कुमार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने भेजा गया.
- अपर निदेशक स्वास्थ्य के जिला अस्पताल के निरीक्षण करने पर जिला अस्पताल में सब ठीक-ठाक मिला.
- कुछ अव्यवस्थाओं को लेकर अपर निदेशक ने सीएमओ और सीएमएस को दिशा-निर्देश दिए.
- वहीं अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को लेकर अपर निदेशक सचेत नजर नहीं आए.
- अस्पताल में फैली गंदगी अपर निदेशक को नहीं दिखी और वह उसके पास से गुजर गए
वहीं अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. साफ-सफाई की व्यवस्था अस्पताल में ठीक है.